रौनाही टोल प्लाजा पर राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का हुआ शुभारम्भ


(पावन भारत टाइम्स संवाद)
 अयोध्या। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की ओर से पीएनसी इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड रौनाही टोल प्लाजा पर 31 वा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारम्भ किया गया। सप्ताह 11 से 17 जनवरी तक आयोजित किया जा रहा है। टोल प्लाजा के वरिष्ठ प्रबंधक विनय वर्मा ने बताया कि सप्ताह की थीम सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा है ।इसमें लोगों को सड़क के सुरक्षित उपयोग के बारे में जागरूकता पैदा करने और संवेदनशील बनाने के लिए के लिए किया गया है । इस अवसर पर पहले दिन शनिवार को रौनाही टोल प्लाजा पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण तथा निशुल्क नेत्र परीक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें वाहन चालकों को दवा व चश्मा का निशुल्क वितरण किया गया । स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर संजय पांडे (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ राहुल द्वेदी (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डॉ अनंत प्रताप सिंह ( जिला कार्यक्रम समन्वयक राजकीय टीवी क्लीनिक अयोध्या ), प्रिया शुक्ला (फील्ड ऑफिसर अहाना परियोजना एनजीओ अयोध्या), रज्जू राजा सुपरवाइजर आईसीवी अक्षय परियोजना एनजीओ अयोध्या, रामप्रताप फील्ड वर्कर अक्षय परियोजना उपस्थित रहे तथा टोल प्लाजा के वरिष्ठ प्रबंधक विनय वर्मा, उप प्रबंधक राकेश सिंह, सहायक प्रबंधक पवन सिंह, प्लाजा कंट्रोलर आदित्य सिंह तथा कार्यालय प्रबंधक विपन गौतम उपस्थित रहे।