(पावन भारत टाइम्स संवाद)
बहराइच। के नवागढ़ी स्थित अभ्युदय संकल्प भवन में बेसिक शिक्षा विभाग व मिशन अभ्युदय संकल्प फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में सोमवार को शिक्षको की राज्य स्तरीय ई-पोस्टर प्रतियोगिता व ICT कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए ऊर्जावान युवा शिक्षकों समेत राज्यस्तरीय पुरुस्कार पाए शिक्षको ने प्रतिभाग किया।कार्यक्रम में कक्षा शिक्षण में पोस्टर को पॉवरफुल टूल के रूप में इस्तेमाल के उद्देश्य से ऑनलाइन प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जिसमे श्रेष्ठ पोस्टर बनाने वाले शिक्षको को सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त कार्यशाला में बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय विद्यालयों में आईसीटी के माध्यम से बच्चों के सीखने की प्रक्रिया में तकनीकी प्रयोग और अनुभव पर चर्चा की गई। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सहायक निदेशक श्री मुबीन ने कहा कि समाज के निचले तबके के बच्चो को शिक्षित करने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हमारे शिक्षको के कंधों पर है। शिक्षक स्कूल को आनंद घर के रूप में विकसित करें। उन्होंने कहा कि बेसिक शिक्षा के उन्नयन व इसके पुराने स्वरूप लौटाने में निस्वार्थ भाव से योगदान दे रहे मिशन अभ्युदय की पूरी टीम की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। जनपद से पुरस्कृत होने वालों में हेमंत यादव, शिव कुमार, अर्चना पांडेय, वंदना नेगी, आँचल श्रीवास्तव, पूरनलाल, प्रदीप तिवारी, त्रिलोकी प्रसाद वर्मा, इमरान खान, राम जी, को सम्मानित किया गया। कार्यशाला के अंत मे मिशन अभ्युदय के प्रमुख कार्यकारी प्रेम वर्मा ने सभी को संक्षेप में मिशन के उद्देश्य, गतिविधियों समेत उपलब्धियों को साझा करते हुए सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस के तिवारी, सहित कई खण्ड शिक्षा अधिकारी, शिक्षाविद व अन्य मौजूद रहे।