राज्य स्तर पर सम्मानित हुए जनपद के दो शिक्षक

(पावन भारत टाइम्स संवाद)


अमेठी। राज्य स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता एवं आई टी सी कार्यशाला में जनपद के दो शिक्षकों को सम्मानित किया गया । प्रतियोगिता का आयोजन गत 13 जनवरी को बहराइच में हुआ । प्रतियोगिता के लिए राज्य भर से बेसिक शिक्षकों के आवेदन मांगे गए थे, जिसमें जनपद के दर्जनभर से अधिक शिक्षकों ने अपनी एंट्री भेजी थी । राज्यस्तरीय विशेषज्ञों की टीम के अवलोकन के पश्चात जिले के दो शिक्षक अभिनव पांडेय सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय पतापुर एवं अरुणेश प्रताप सिंह प्राध्यानध्यापक प्राथमिक विद्यालय मधुपुर , फाइनल सूची में अपना स्थान सुनिश्चित करने में कामयाब रहे। प्रतियोगिता के लिए प्रदेश के 102 शिक्षकों का चयन किया गया था ।गौरतलब है कि ये दोनों शिक्षक विकास क्षेत्र संग्रामपुर में ही तैनात हैं और पूर्व में दोनों शिक्षक एक ही विद्यालय(प्राथमिक विद्यालय मधुपुर) में ही तैनात थे। दोनों शिक्षकों को सहायक शिक्षा निदेशक अब्दुल मुबीन द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया ।पूर्व में भी दोनों शिक्षकों को जनपद से लेकर प्रदेश स्तर तक सम्मान प्राप्त हुआ है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री विनोद कुमार मिश्र एवं खंड शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश चंद्र जोशी ने दोनों शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दोनों शिक्षकों ने कई बार जनपद का मान प्रदेश स्तर पर बढ़ाया है।