राजपूत क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट का ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने किया उद्घाटन

(पावन भारत टाइम्स संवाद)


अयोध्या । विकासखंड मवई अन्तर्गत विहारा गांव में स्थित राजपूत क्रिकेट स्टेडियम में टूर्नामेंट का उद्घाटन मवई ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने फीता काटकर व खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल युवाओं के सर्वागींण विकास में सहायक है,इससे मनुष्य जहां स्वस्थ रहता है वही स्वस्थ शरीर से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास भी होता है।


श्री तिवारी ने युवाओं का आभार करते हुए कहा कि इस तरह के खेलों का आयोजन करते रहना चाहिये और तहसील प्रशासन व जिला प्रशासन को चाहिये कि ग्राम सभा मे खेलकूद के लिए सुरक्षित जमीनों को अतिक्रमण मुक्त कराए और मवई व रुदौली विकासखंड में स्टेडियम का निर्माण कराए जिससे युवाओं की प्रतिभा जिले व प्रदेश में अपनी छाप छोड़ सके।                            क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच जय अबला महाविद्यालय व सैदपुर स्पोर्टिंग क्लब के बीच खेला गया।उद्घाटन मैच में जय अबला महाविद्यालय ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते  हुए तीन विकेट खोकर पूरे दस ओवर में 105 रन बनाया। टीम से मिले लक्ष्य का पीछा करते हुए सैदपुर स्पोर्टिंग क्लब के खिलाड़ी नौ ओवर एक गेंद पर ऑल आउट होकर महज 95 रन बनाकर उद्घाटन मैच हार गया।            


 ब्लॉक प्रमुख राजीव तिवारी ने इस टूर्नामेंट आयोजक कमेटी को प्रोत्साहन राशि के रूप में 51 सौ रुपये का सहयोग राशि देते हुए विजयी टीम को बधाई दी।          


 इस टूर्नामेंट के आयोजक राहुल सिंह ने बताया टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें प्रतिभाग करेंगी।