(पावन भारत टाइम्स संवाद)
बस्ती।आगामी 21 जनवरी को धरना प्रदर्शन सक्रिय बनाने के लिए रा०क०सं०परिषद के प्रान्तीय अध्यक्ष सुरेश रावत एवम महामंत्री अतुल कुमार मिश्रा तथा मंडलीय अध्यक्ष उमेश सिंह ,रा०क०सं०प०जिला बस्ती के अध्यक्ष शंभू नाथ शुक्ल एवम विभिन्न विभागों से आए विभिन्न जनपदों के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व मे प्रेस क्लब बस्ती में एक सामूहिक सभा संपन्न हुआ।
बैठक का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों के लंबित मांगो
को सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद भी अभी तक पूरा नहीं किया गया है | और कर्मचारियों के पदों का हनन हो रहा है,साथ ही पुरानी पेंशन,निजीकरण,संविदा,आउटसोर्सिंग ,वेतन विसंगतिआदि कई मुद्दों पर परिचर्चा की गई |
प्रान्तीय अध्यक्ष रावत ने कहा कि हम सभी भाइयों को एकजुटता दिखानी होगी। इस तानाशाही बहरी सरकार तक एकता के माध्यम से अपनी आवाज को पहुचानी होगी |