(वैद्य आर पी पांडेय)
अयाेध्या। धर्मनगरी की प्रतिष्ठित पीठ श्रीरामाश्रम, रामकाेट के संस्थापक महन्त बालमुकुंद महाराज व उनके गुरूदेव स्वामी रामपदारथ दास वेदान्ती महाराज काे पुण्यतिथि पर शिद्दत से याद किया गया। इस माैके पर गुरूवार काे मन्दिर परिसर में श्रद्धांजलि सभा का आयाेजन हुआ, जिसमें रामनगरी के सन्ताें ने ने पूर्वाचार्य महन्ताें के चित्रपट पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। साथ ही उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्रीरामाश्रम के उत्तराधिकारी महन्त जयराम दास ने कहाकि संस्थापक महन्त बालमुकुंद दास व गुरू स्वामी रामपदारथ दास वेदान्ती अप्रतिम प्रतिभा के धनी सन्त थे। जिनकी गिनती हमेशा भजनानंदी सन्ताें में हाेती रही है। अयाेध्यानगरी के सभी सन्त-महन्त उनका आदर पूर्वक सम्मान करते थे। इनके बारे में जितना कहा जाए वह कम ही है। उन्हाेंने कहाकि स्वामी रामपदारथ दास महाराज प्रतिष्ठित पीठ श्रीरामवल्लभाकुंज के द्वितीय आचार्य थे। जाे विलक्षण प्रतिभा के धनी संत रहे हैं। पुण्यतिथि पर विशाल भण्डारे का आयाेजन हुआ, जिसमें काफी संख्या में सन्त-महन्त और भक्तगणाें ने प्रसाद पाया। अन्त में पीठ के वर्तमान भजनानंदी , महन्त प्रभूदास शास्त्री महाराज ने आए हुए सन्त-महन्ताें व विशिष्टजनाें का स्वागत-सत्कार किया। इस अवसर मुख्य रूप से उप सूचना निदेशक अयोध्या मंडल डॉक्टर मुरलीधर सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ अवध प्रांत के प्रांत प्रचारक कौशल जी, एवं सह प्रांत प्रचारक मनोज जी, श्रीरामकृष्ण मन्दिर के महन्त गणेशानन्द दास, महन्त रामकिशोर दास, उमाशंकर दास, शील दास, नगर प्रचारक आशुतोष, महानगर सह कार्यवाह सूरज , वैध आर पी पाण्डेय, पंडित अजीत दास शास्त्री, शेष नारायण झा के साथ विशेष संत महान सामाजिक कार्यकर्ता तथा शासन प्रशासन एवं पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे।