(दिनेश तिवारी)
बीकापुर- अयोध्या। अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए बीकापुर सर्किल में विशेष अभियान चलाया जाएगा। यही नहीं पुलिस को भी अपनी कार्यप्रणाली में सुधार लाते हुए जनता से मित्रवत संबंध बनाना होगा। हर हाल में थानों पर पीडि़तों की सुनवाई की जाए। सभी को अपनी ड्यूटी के प्रति जिम्मेदार होना पड़ेगा।
गत दिनों पदभार ग्रहण करते ही नवागत क्षेत्राधिकारी पुलिस वीरेंद्र विक्रम सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं साफ कर दीं। उन्होंने सोमवार को कहा कि बीकापुर सर्किल क्षेत्र में ज्यादातर जमीनी विवाद है जिसके लिए राजस्व और पुलिस संयुक्त टीम बनाई गई जो मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद अपनी आख्या रिपोर्ट अवश्यक होता है तो उच्चधिकारियो को भेजा जाता है यह फिर समाधान लायक रहता है तो निदान हो जाता है।
इतना ही नहीं बैंकों के चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है। बैंक के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों की जांच पड़ताल पूछताछ भी की जा रही है।बैक के खाताधारकों को आगाह किया गया है कि अपने अपने वाहन लाक करके ही बैंक के अंदर तभी प्रवेश करें चेहरा खोल कर जाय। यदि बैंक के अंदर मुंह पर गमछा बांधकर यह फिर हेलमेट लगा मिला तो कार्यवाही की जद में आ सकता है। बैक प्रबंधक को बताया गया कि अंदर-बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों को हमेशा ठीक और चालू रखना चाहिए।
समय-समय पर सार्वजनिक स्थानों विभिन्न चौराहों पर वाहनों की चेकिंग अभियान के तहत बिना हेलमेट के चलने वाले चालकों पर कार्रवाई भी की जा रही।