प्रभारी मंत्री नीलकंठ ने अयोध्या को नाम के अनुरूप भव्य, स्वच्छ-सुन्दर बनाने की किया अपील
प्रभारी मंत्री नीलकंठ ने अयोध्या को नाम के अनुरूप भव्य, स्वच्छ-सुन्दर बनाने की किया अपील

 

अयोध्या।जनपद के प्रभारी मंत्री/राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, पर्यटन धर्मार्थ कार्य संस्कृति डा0 नीलकण्ठ तिवारी ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ सोमवार को जनपद में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा किया। 

 

बैठक में डॉक्टर नीलकंठ ने जिले के विधायकों  एवं अधिकारियों से अयोध्या को नाम के अनुरूप भव्य, स्वच्छ-सुन्दर बनाने की अपील की। उन्होनें कहा कि भारत के हर कोने से ही नहीं अपितु पूरे विश्व से महान हस्तियां एवं प्रबुद्ध लोग पवित्र भूमि के साथ भगवान श्रीराम के दर्शन करने आते है, जिनका हम सभी को पता भी नहीं चलता है। ऐसे में वे जब अयोध्या से वापस हो तो अयोध्या की एक मनमोहक छवि लेकर जाए।

बैठक में प्रभारी मंत्री ने अयोध्या नगर निगम में सीवर लाइन की स्थिति की समीक्षा में अवगत कराया गया कि अयोध्या के लिए स्वीकृत 6200 सीवर कनेक्शन से 5800 कनेक्शन जोड़े जा चुके है। इस पर जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा ने  बताया कि रेलवे लाइन तथा हाइवे के उत्तर साइड में ही सीवर लाइन विछाई गई, जबकि दक्षिण साइड को आच्छादित नहीं किया है। राज्य मंत्री  ने जल निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को अयोध्या के दक्षिण तरफ तथा नगर निगम के सम्पूर्ण विस्तारित क्षेत्रफल में सीवर लाइन डालने हेतु डीपीआर बनाने के निर्देश दिये। उन्होनें अयोध्या सदर शहर में सीवरलाइन के बारे में भी पूंछा। जिलाधिकारी ने बताया कि डीपीआर तैयार कर शासन में स्वीकृत हेतु भेजा गया है। बैठक में स्वदेश दर्शन, नमामि गंगे योजना की भी चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने बताया कि सरयू नदी में 5 गन्दे नाले गिर रहे हंै, जिन्हें पूर्ण रूप से बन्द/टेप कर दिया गया है। अमृत योजना के चर्चा के दौरान मंत्री जी गिरते भूगर्भ जलस्तर को ध्यान में रखकर उच्च क्षमता के 2 वाटर ट्रीटमेन्ट प्लांट लगाने हेतु डीपीआर तैयार करने हेतु जिलाधिकारी से कहा ताकि भविष्य में जल मानस को पेयजल संकट से परेशान न होना पडे़ और लोगो को साफ-स्वच्छ पानी उपलब्ध रहे।

 

- श्रम योगी मानधन योजना पर कार्य करने का दिया जोर 

 

 बैठक में मंत्री डॉक्टर नीलकंठ ने प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना से गरीब मजदूर, होमगार्ड्स, गांव के चैकीदार, रेहाडी मजदूर, भट्ठे पर कार्य करने वाले मजदूर आदि को जोड़ने के लिए कहा ताकि एक निश्चित समय बाद जब वे कार्य न कर पाए उन्हें पेंशन की धनराशि नियमित रूप से मिल सके।

कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा के दौरान जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि उक्त योजना के तहत प्राप्त हुए 7220 आवेदन में से 5628 का आनलाइन सत्यापन हो चुका है जिसमें 2405 आवेदन पत्र पात्र पाये गये, जिसे स्वीकृत कर दिया गया। ग्रामीण आवास का जनपद में 1963 लक्ष्य के सापेक्ष 1342 आवास पूर्ण हो चुके है जो लक्ष्य का 67 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत 448 आवास बन चुके है। प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत 6204 लाभार्थी को प्रथम किस्त दी जा चुकी है।

 

 

-240 आवासों का किया गया निर्माण

 

 जिलाधिकारी झा ने बताया कि ऐसे लोग जिनके पास भूमि नहीं है को छत प्रदान करने के लिए 240 आवासों का अलग से निर्माण कराया जा रहा है। स्वास्थ विभाग की समीक्षा के दौरान  रूदौली विधायक रामचन्दर यादव ने जिला अस्पताल तथा संयुक्त चिकित्सालय दर्शननगर के सीटी स्कैन मशीन लम्बे समय से खराब होने की शिकायत की। जिलाधिकारी ने वस्तु स्थिति से मंत्री जी को अवगत कराया। मंत्री नीलकंठ ने विधायक यादव से कहा कि शासन स्तर पर हम निराकरण करायेंगे।

 

-20000 नए लाभार्थियों को मिल रहा है पेंशन

 

पेन्शन योजना के समीक्षा के दौरान जिला समाज कल्याण अधिकारी  अमित सिंह ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में 20 हजार नये पेंशन स्वीकृत हुआ है, 7 हजार लाभार्थियों को प्रथम एवं द्वितीय पेन्शन किस्त की धनराशि जा चुकी है। जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के 4000 नये लाभार्थी की विधवा पेन्शन स्वीकृत की गई है। मंत्री जी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 घनश्याम सिंह को हर विधानसभा क्षेत्र में एक विराट मेडिकल कैम्प लगाने के निर्देश दिये है। बैठक में चल रहे अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की गई।

 

- अयोध्या में कार्यो की समीक्षा के लिए बनाई गई कमेटी

 

 

प्रभारी मंत्री तिवारी ने अयोध्या में चल रही सभी विभागों की योजनाओं की गुणवत्ता एवं डीपीआर के अनुसार उस पर समय से कार्य हो रहा है कि नहीं, को चेक करने के लिए प्रशिक्षु आईएएस की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की जाए जिसमें एडीएम सिटी, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियन्ता तथा रेजीडेन्ट मजिस्ट्रेट अयोध्या सदस्य होंगे। उन्होनें जिलाधिकारी से कहा कि उक्त कमेटी गठित कर एक माह में रिर्पोट प्राप्त कर प्रस्तुत करें।

 

- सभी वार्डों में मॉनिटरिंग के लिए लगाए जाएं अधिकारी

स्वच्छता को लेकर मंत्री तिवारी ने नगर निगम के नगर आयुक्त डा0 नीरज शुक्ला, जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा एवं मेयर ऋषिकेश उपाध्याय से कहा कि नगर निगम में 60 वार्ड है। जनपद के 60 वरिष्ठ अधिकारियों से अनुरोध करें कि उन्हें एक-एक वार्ड आवंटित कर दें। जो प्रतिदिन प्रातः उस वार्ड में मार्निंग वाक कर सफाई-स्वच्छता का सर्वेक्षण करनें के साथ-साथ वहां की समस्याओं से रूबरू हो और उसका निराकरण करायें।

 

 

- अधिकारियों में समन्वय बनाने का दिया निर्देश

 

जिलाधिकारी झा ने प्रभारी मंत्री को बताया कि अयोध्या में रेलवे, राष्ट्रीय राज्यमार्ग, एयरपोर्ट विस्तार सहित भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार की कई परियोजनाओं पर निर्माण कर चल रहा है, जिसके सुनियोजित विकास एवं त्वरित कार्यवाही हेतु सभी विभागों में आपसी समन्वय स्थापित करने के लिए प्रदेश स्तर पर स्टेट प्रोजेक्ट मानीटरिंग यूनिट (एसपीएमयू) के गठन का सुझाव दिया ताकि अयोध्या में चल रहे विकास कार्य सुनियोजित होने के साथ यदि कोई बाधा उत्पन्न हो तो उसका शासन में उच्च स्तर तत्काल निराकरण हो जाए।

 

- फोरलेन में हो रही देरी पर होगी बैठक

 

जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा ने प्रभारी मंत्री जी को अम्बेडकरनगर व रायबरेली फोर लेन सड़क निर्माण में हो रहे विलम्ब से अवगत कराने के साथ मवई से अयोध्या फोर लेन की सर्विस रोड़ एवं उसके बगल निर्मित नाले की बदहाल स्थिति से अवगत कराने के साथ अनुरोध किया कि राष्ट्रीय राज्यमार्ग प्राधिकरण की बैठक शासन स्तर पर बुलाकर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देने का कष्ट करें। जिलाधिकारी   झा ने मेडिकल कालेज तथा एयरपोर्ट हेतु मार्ग निर्माण में सीआरपीएफ कैम्प का कुछ भूमि न मिल पाने की समस्या से अवगत कराया। मंत्री  ने जिलाधिकारी को आश्वस्त किया कि वे इस समस्या का शीघ्र निराकरण करायेंगे।

 

- 70 पुलिस बूथ और बनेंगे तीन थाने

 

एसएसपी  आशीष तिवारी ने पर्यटन योजना में 70 पुलिस बूथ, 08 चैकियों तथा 03 थानों के निर्माण हेतु पर्यटन मद में धन की व्यवस्था का आग्रह किया। उन्होनें कहा जहां भगवान श्रीराम की मूर्ति लगेगी वहां की सुरक्षा व्यवस्था तथा मन्दिर निर्माण शुरू होने पर वहां की भी सुरक्षा की व्यवस्था करनी है। मंत्री ने रामकथा पार्क, अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय, कनक भवन जाने वाले मार्ग, रानी हो पार्क व म्यूजियम का निरीक्षण किया तथा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

 

बैठक में जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी/परियोजना निदेशक कमलेश कुमार, सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह, जिला विकास अधिकारी  हवलदार सिंह, नगर आयुक्त डा0 नीरज शुक्ला सहित जिले के सभी आला अधिकारी एवं  विधायक अयोध्या  वेद प्रकाश गुप्ता, रूदौली विधायक रामचन्दर यादव, मिल्कीपुर विधायक बाबा गोरखनाथ, बीकापुर विधायिका श्रीमती शोभा सिंह चौहान, नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायिका बीकापुर के प्रतिनिधि डा0 अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।