पूर्व राज्य सूचना आयुक्त वीरेन्द्र सक्सेना का लखनऊ उपजा ने मनाया हर्षोल्लास से जन्मदिवस

 



(पावन भारत टाइम्स संवाद)


लखनऊ।  यूपी जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (उपजा) की इकाई लखनऊ जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन (लखनऊ उपजा) ने मार्गदर्शक मंडल के सदस्य एवं पूर्व राज्य सूचना आयुक्त आदरणीय  वीरेन्द्र सक्सेना जी का जन्मदिवस उपजा के प्रांतीय कार्यालय 28बी दारुलशफा विधायक निवास (पुराना) में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया। लखनऊ उपजा के अध्यक्ष  भारत सिंह की अगुवाई में जन्मदिवस एक यादगार पलों के रूप में सहेजा जाएगा। अध्यक्ष श्री भारत व उपजा गाजीपुर के अध्यक्ष एवं उपजा प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य  ऊधम सिंह  ने सांस्कारिक तरीके से श्री  सक्सेना जी की आरती, तिलक कर और माला पहनकर उनकी लम्बी उम्र के लिये ईश्वर से प्रार्थना की।


इस शुभ अवसर पर श्री सक्सेना के ऊपर उपस्थित  पदाधिकारियों ने पुष्पवर्षा की। इससे पहले यहां मौजूद पदाधिकारियों/पत्रकारों ने अभिभावक, प्रेरणा स्रोत, पत्रकारिता जगत में अपनी पहचान बना चुके ऐसे आदरणीय श्री वीरेन्द्र सक्सेना जी से जुड़ी यादों, उनसे मिली प्रेरणा को साझा किया।  वीरेन्द्र सक्सेना  द्वारा भी उपस्थित पदाधिकारियों/सदस्यों से अपने अनुभवों को साझा किया। उन्होंने बताया कि कैसे शुभ अवसरों पर हजारों पत्रकारों की भीड़ जुट जाया करती थी। अपने 65वें वर्ष में प्रवेश कर चुके श्री वीरेन्द्र सक्सेना जी ने अपने पत्रकारीय जीवन के उन अनुभवों को भी साझा किया जिनसे आज के युवा पत्रकार प्रेरणा ले सकते हैं। खुशी के इस क्षण पर सभी ने हर्षित होते हुये जन्मदिन की बधाई दी।


इस दौरान लखनऊ उपजा के महामंत्री आशीष मौर्य, उपाध्यक्ष द्वय  एसवी सिंह उजागर,  अनुपम चौहान (प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य), मंत्री श्रीमान पद्माकर पांडेय, कार्यकारिणी सदस्य  महेन्द्र तिवारी,  शफीक अहमद,  रघुवीर शर्मा,  धनंजय सिंह, कार्यालय मंत्री डा. अतुल मोहन सिंह गहरवार आदि ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।