पूरे जिले में उर्वरक दुकानों पर छापा, दो निलंबित

 


 


( पावन भारत टाइम्स संवाद)


अयोध्या। प्रमुख सचिव कृषि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जिला अधिकारी अनुज कुमार झा द्वारा जनपद के सभी पांचों तहसीलों में कृषि विभाग के अधिकारियों को यहां गुणवत्ता की जांच एवं कालाबाजारी रोकने के निर्देश दिया गया। इसी क्रम में छापे की कार्यवाही करते हुऐ शुक्रवार को  जिला कृषि अधिकारी वीके सिंह द्वारा सदर एवं रुदौली तहसील में डॉ. सौरभ वर्मा सहायक निदेशक मर्दा परीक्षण द्वारा बीकापुर, उप कृषि निदेशक कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा मिल्कीपुर तहसील में छापेमारी की गई। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुल 54 प्रतिष्ठानों पर छापे की कार्रवाई की गई एवं उर्वरक के बीज एवं कृषि रक्षा रसायन के कुल 201 नमूने जांच के लिए गए वहीं 24 दुकान को कारण बताओ नोटिस दिया है एवं प्रतिष्ठान बेच कर भगाने के कारण 2 प्रतिष्ठानों ग्रुप सहाय खाद भंडार मसौदा एवं आईएफएफडीसी केंद्र मसौधा का उर्वरक लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।