(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या।नववर्ष चेतना समिति द्वितीय वर्ष भी विभिन्न समारोह और कवि सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों को धूमधाम से मनाएगी। समिति समारोह की रूपरेखा बनाने के लिए बैठक आयोजित कर रही है।
25 जनवरी शनिवार को सायं 5 बजे केशव धाम अमानीगंज आवास विकास कालोनी में नव वर्ष चेतना समिति की बैठक आहूत की गई हैं।
समिति के सदस्य ने बताया कि भारतीय नववर्ष को मनाने के लिए एवं नव वर्ष का स्वागत बड़े भव्य तरीके से करते हुए जन सामान्य को इसकी महत्ता,उपादेयता की जानकारी गोष्ठी, सम्पर्क,आदि कार्यक्रमों द्वारा संपादित हो। नूतन वर्ष का स्वागत और भव्यता से हो तथा हम सब भारतीय नववर्ष की जानकारी अधिकाधिक लोगों तक पहुँचा सके।