(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या (एस एन बागी) ।अयोध्या नगरी में नगर निगम अयोध्या द्वारा विभिन्न स्थानों पर श्रद्धालुओं व नागरिकों को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलवाए जा रहे हैं । जिनमें यूकेलिप्टस के पेड़ों की हरी-हरी डालें लकड़ी के नाम पर गिराई जा रही हैं । जो जलने के बजाय केवल सुलगती रहती हैं।
नगर निगम के अधिकारी यह बताने को कदापि तैयार नहीं है कि नगर क्षेत्र में किन-किन स्थानों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं? प्रत्येक स्थान पर अलाव जलाने के लिए कितनी लकड़ी गिराई जानी चाहिए? लकड़ी गिराने का ठेका किस व्यक्ति को दिया गया है? गिराई जा रही लकड़ी की प्रति कुंतल कीमत क्या है? यह सब जनता के समक्ष नगर निगम के अधिकारियों को स्पष्ट करना चाहिए।
जहां अलाव जलाए जाने चाहिए वहां अलाव न जलाकर मात्र पार्षदों व नेताओं के कहने पर नगर निगम के अलाव जलाने वाले लोग अपने मन मुताबिक स्थान निर्धारित कर लेते हैं और वहां मनचाही लकड़ियां गिराने का काम करते हैं ।अच्छा होगा नगर निगम के अधिकारी पूरा विवरण इस संबंध में मीडिया को दें। जिससे वे जनता के बीच स्पष्ट रूप से इस प्रकरण को उजागर कर सकें।