मवाई के खण्ड विकास अधिकारी ने कार्यभार ग्रहण किया

 



(पावन भारत टाइम्स संवाद)


भेलसर-अयोध्या।नवागत खण्ड विकास अधिकारी मवई राम विलास राम ने ब्लाक कार्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया।
बतादें कि गत 30 नवम्बर को बीडीओ डाक्टर घनश्याम त्रिपाठी सेवा निवृत्त हो गये थे।जिला विकास अधिकारी हबलदार सिंह अतिरिक्त प्रभार के रूप में मवई ब्लाक का कार्यभार देख रहे थे बुधवार को उन्होंने मवई ब्लाक पहुंच कर कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी लोक कल्यणकारी योजनाओं का समग्रता पूर्वक कार्यान्वयन का लक्ष्य है।इस लक्ष्य की पूर्ति के लिये अधीनस्थ विकास कर्मचारियों के साथ मिलकर सभी योजनाओं का अमली जामा पहनाना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।गांवों में जो विकास कार्यक्रम चल रहे हैं उनका गम्भीरता से पर्यवेक्षण व भौतिक सत्यापन कराकर शीघ्रता पूर्वक सभी कार्य पूर्ण कराये जायेंगें।उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम प्रधानों के बीच आपसी सामंजस्य कायम करके सरकार की मंशा के अनुरूप विकास योजनाओं को अमली जामा पहनाया जायेगा।बीडीओ राम विलास राम ने बताया कि मेरा यही प्रयास रहेगा कि कोई भी फरियादी समस्या लेकर आये तो उसकी समस्या सुनकर यथा सम्भव उसकी मदद की जायेगी।