महंत गिरिशपति त्रिपाठी ने लोगों से प्रतिदिन राम नाम जपने का किया आग्रह

     



(पावन भारत टाइम्स संवाद)


अयोध्या।सरयू तट राम की पैड़ी  से पूरी दुनिया को राम मय करने के लिए   संकल्प लिया गया। श्री सीताराम आध्यात्म जागरण  के द्वारा बृहद अभियान चलाया जाएगा । गांव गांव गली गली जाकर राम के आदर्शों की व्याख्या किया जाएगा । राम राज्य की स्थापना की मनोकामना लेकर समिति    अभियान  चलाएगी ।


 राम मंदिर निर्माण से पहले राम की पैड़ी से सीताराम जागरण  के द्वारा शुरू किया गया अभियान। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुये  वशिष्ठ पीठाधीश्वर प्रसिद्ध तिवारी मंदिर के महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने भारी संख्या में सम्पन्न हो रहे इस कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को संबोधित करते हुये लोगो से आग्रह किया कि प्रतिदिन सुबह शाम राम नाम जप करना अपनी आदतों में शामिल करें ।इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सांसद लल्लू सिंह, बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान, विधायक प्रतिनिधि अमित सिंह चौहान, अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्यमी हरिओम तिवारी, श्री राम दर्शन यात्रा समिति के समन्वयक इंजीनियर रवि तिवारी ,राघवेंद्र तिवारी,, समाजसेवी अमरनाथ पांडेय, विपनेश पांडेय, सूर्यप्रसाद श्रीवास्तव, अनुपम मिश्रा सहित अयोध्या के प्रतिष्ठित संत महंत व सैकङो श्रद्धालु उपस्थित  रहें।


पूरे समारोह का  सफल सचालन इंजीनियर रवि तिवारी द्वारा किया गया।