महापौर ने क्रिकेट मैच का किया उद्घाटन
(पावन भारत टाइम्स संवाद)

अयोध्या। सिन्धी क्रिकेट एसोसिएान अयोध्या के तत्वाधान में दो दिवसीय अमर ाहीद हेमू कालाणी 23वें रूल आउट डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट रामनगर कालोनी के बीच मैदान पर आयोजित किया गया जिसका ाुभारम्भ अयोध्या नगर निगम के प्रथम महापौर ऋािकेा उपाध्याय  ने राट्रगान के साथ फीता काटकर खिलाड़ियों से परिचय किया। तत्पचात खेल का ाुभारम्भ हुआ। सिन्धी समाज द्वारा महापौर ऋािकेा उपाध्याय का ााल (पाखड़) पहनाकर व पुप गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरीा लालवानी ने मुख्य अतिथि को माला पहनाकर स्वागत किया।

मुख्य अतिथि के रूप में पधारे मेयर ऋािकेा उपाध्याय ने कहा कि क्रिकेट युवाओं का ाारीरिक एवं बौद्धिक विकास करता है। विािट अतिथि के रूप में पधारे सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत के मुखिया वरियलदास नानवानी जी का स्वागत र्पााद ओम प्रकाा अन्दानी ने ााल (पाखड़) पहनाकर किया। विािट अतिथि ने कहा कि वीर हेमू कालाणी का बलिदान युवाओं को प्रेरणा देता है। पूर्व मण्डल महामंत्री भाजपा ओम मोटवानी जी ने कहा कि इस टूर्नामेंट 12 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। जिसमें अन्य जिलों से भी खिलाड़ियों ने भी प्रतिभाग किया है।

इस अवसर पर सुनील रामानी, तारकेावर ार्मा, ओम प्रकाा अन्दानी, बलदेव आडवाणी, मण्डल मंत्री भाजपा सौरभ लखमानी, जितेा राजपाल, अर्जुन चावला, दिलीप माखेजा, हरीा लालवानी, राजेा मध्यान, सिलवंत सिंह, ओम मोटवानी, संजय खिलवानी, रितेा आहूजा, करन लखमानी, सिद्धान्त मध्यान, कपिल हासानी, सुनील कुमार, सुमित माखेजा, उमेा साधवानी, एकांत मेघानी, राजन संगतानी, हरीा मध्यान, आोक मध्यान सुखी आदि लोग उपस्थित रहे।