मालगाड़ी के डिब्बे पलटे,रूट बाधित


(पावन भारत टाइम्स संवाद)


बस्ती ।रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ी पलटने से आवागमन बाधित हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के रीवां से सीमेंट लोड कर बस्ती आने वाली मालगाड़ी डिरेल हो गयी है। देर शाम बस्ती रेलवे स्टेशन के पश्चिमी आउटर से यार्ड में प्वाइंट नम्बर 204 और 206 के बीच मालगाड़ी के 3 डिब्बे पलट गए। हालांकि इस घटनाक्रम में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई लेकिन बस्ती रेलवे स्टेशन पर माल गाड़ी पलटने से लखनऊ गोरखपुर रेलमार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है। रेल अधिकारियों ने बताया है ट्रैक चालू करने में वक्त लग सकता है। अप लाइन से निर्धारित गाड़ियों को आगे भेजा जा रहा है।
घटनाकी जानकारी देते हुए  आर पी यफ इस्पेक्टर नरेंद्र यादव ने कहा कि करीब 6 घंटे  तक गोरखपुर जाने वाली ट्रेन  बन्द रहेगी
हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र