लखनऊ- कबीर की भावुक बहन रंजना ने सांसद हरीश पर लगाया आरोप


 


(पावनभारत टाइम्स संवाद)


लखनऊ। बस्ती जिले में अक्टूबर 2019 में आदित्य नारायण तिवारी कबीर हत्याकांड में उनकी बहन रंजना तिवारी ने प्रदेश  की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार पर आरोप लगाया है कि उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता में जब रंजना को बोलने का मौका मिला तो वह अपनी बात रखते हुए भावुक हो गईं।


कप्तानगंज के ऐठीडीह ग्राम निवासी रंजना कबीर तिवारी ने कहा कि उनके भाई बीजेपी के कार्यकर्ता के साथ-साथ बस्ती स्थित एपीएन डिग्री कॉलेज के नेता थे और छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुके थे। बीजेपी से बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी पर आरोप लगाते हुए रंजना ने कहा कि उनके परिवार को एसआईटी जांच के नाम पर बरगलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के कानून मंत्री ब्रजेश पाठक, उनके आवास पर आए और न्याय का भरोसा दिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ।
पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश के मंच से रंजना ने दरख्वास्त की है कि जल्द से जल्द मामले में जांच की जाए और नामजद आरोपियों की भी गिरफ्तारी हो। भावुक रंजना ने कहा कि उन्हें हर ओर से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है लेकिन न्याय नहीं दिया जा रहा है।


इस घटनाक्रम पर अखिलेश यादव ने कहा कि यह दुर्घटना बहुत ही दुखद है और सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं की है।