किन्नर के घर चोरी के सभी अभियुक्तों की पुलिस ने किया गिरफतार




(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या ।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के निर्देशन में थाना पटरंगा कीपुलिस ने सराहनीय कार्य करते हुए किन्नर के घर चोरी के सभी अभियुक्तों की पुलिस ने किया गिरफतार  कर लिया।


 वांछित अभियुक्तों/अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेंद्र सिंह के निर्देशन में व क्षेत्राधिकारी रुदौली के नेतृत्व में  21.11.19 को ग्राम तरवेद पुरवा मजरे जरायलकला में किन्नर के मकान में हुई चोरी का शेष वांछित अभियुक्त को 11200 रुपये नकद व अवैध तमंचे के साथ ग्रा0 अशरफ पुर गंगरैला के पास गिरफ्तार करने में सफलत रही ।
 गिरफ्तारी किये मेहताब पुत्र आफाक नि0 मिया का पुरवा मजरे जरायल कला , थाना पटरंगा भी अभियुक्तों में शामिल था।