कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालयों और न्यायालयों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण


(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या। कलेक्ट्रेट स्थित विभिन्न कार्यालयों, न्यायालयों का शुक्रवार को जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में


आवश्यकतानुसार  मेंटीनेस करने, साफ-सफाई, रंगाई-पुताई व दीवालों व छतों पर उगे झाड़ियों की सफाई के  निर्देश दिये।


उन्होंने कहा कि हर जगह मेंटीनेस की आवश्यकता है ।इसके लिए बजट प्राप्त हुआ है, कर्मचारियों को अच्छी एवं सुविधाजनक व्यवस्थाओं हेतु कार्य किया जायेगा। कुछ अधिकारियों को बैठने हेतु जगह नहीं है वे कहीं दूसरे के यहां बैठ रहे है। जिनके लिए दो नये चैम्बर बनेंगे।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त एवं राजस्व कार्यालय व न्यायालय, एडीएम सिटी कार्यालय व न्यायालय, एडीएम प्रशासन कार्यालय व न्यायालय, नजूल न्यायालय, कम्बाइन्ड आफिस, अंग्रेजी दफ्तर, एआरओ आफिस, संग्रह, भूमि अर्जन पुनर्वासन एवं पुनव्र्यवस्थापन प्राधिकरण, एसडीएम सदर न्यायालय, पुस्तकालय, मुख्य राजस्व अधिकारी कार्यालय व न्यायालय, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग कार्यालय तथा आई0जी0आर0एस0 के निर्माणाधीन कन्ट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया।