(पावन भारत टाइम्स संवाद)
मिल्कीपुर,अयोध्या।हैरिंग्टनगंज ब्लाक के रेवतीगंज बाजार के समीप आदिलपुर पूरे विन्ध्या पाठक में बब्बन प्रसाद पाठक द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस पर वृन्दावन से पधारे हुए कथा व्यास अजयदास महराज ने भागवत की महिमा का प्रसङ्ग सुनाते हुए कहा कि इस संसार में धनवान तो कोई नही है। उसे ही धनवान मानिये जिसके पास भक्ति नाम का धन हो। बार बार हम मंदिर मे भगवान के आगे धन के लिये झोली फैलाते हैंं। क्योंकि भगवान से तो मोह होता नहीं बस सिर्फ मोह धन दौलत से ही होता है।
कथा व्यास ने कहा कि संसार मे जिसके पास पैसा नही, वो तो दुखी है ही और जिसके पास पैसा है वो पैसे के दुष्प्रभाव से दुखी है। अमीर लोगों को पैसोंं के दुष्प्रभाव से नींद नही आती है। जिसके लिए नींद की गोली खानी पड़ती है।वहीं जिनके पास पैसा नही होता, वो बेचारे भूखे होने से सो ही नहीं पाते।
हमारी जिन्दगी मे तीन चीज़ मुख्य है सुख-दुख और आनन्द। सुख दुःख तो हमे भौतिक जगत मे पैसा ख़र्च करने से मिलते हैंं और आनन्द तो आध्यात्मिक जगत मे हमे ठाकुरजी के नाम से ही मिलता है।
सुख दुःख तो जीवन मे आते-जाते ही रहते हैंं, पर एक बार जिसने भी भक्ति रस पी लिया, तो उसका जीवन अमृत तुल्य हो जाता है और जिसका नशा कभी भी नही उतरता।इसलिए कलयुग में नाम जप की बड़ी महिमा है।