(पावनभारत टाइम्स संवाद)
लखनऊ। जनपद बस्ती में हुए कबीर तिवारी हत्याकांड मामले ने शुक्रवार को नया रुख अख्तियार कर लिया है। मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया जब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की एक प्रेस वार्ता में दिवंगत आदित्य नारायण तिवारी कबीर की बहन रंजना पहुंची और मीडिया के सामने अपना दर्द बया किया।
अखिलेश ने उन्हें मंच पर जगह दी और मीडिया के समक्ष तिवारी की बहन रंजना ने अपना पक्ष रखा। रंजना ने बस्ती से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद हरीश द्विवेदी पर परिवार को बरगलाने का आरोप लगाया।
इससे पूर्व रंजना ने सपा नेता को ज्ञापन सौंप । अपने आशु ओ को पो छते हुए रंजना कबीर तिवारी ने कहा कि प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं कर रहा है।अब तक आरोपी प्रशासन की पहुंच से बाहर हैं।
गौरतलब है कि पुलिस ने कबीर हत्याकांड में उनके चाचा शिव प्रसाद तिवारी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है। आदित्य तिवारी हत्याकांड में अमन प्रताप सिंह ,अक्षय प्रताप सिंह, अभिजीत सिंह, मोहम्मद शाद उर्फ सद्दू, समीर खान, साहिल सिंह ,अवनीश प्रताप सिंह ,इमरान उर्फ शिबू नामजद हैं। वहीं दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।