कायस्थ महासभा ने मनाया स्वामी विवेकानन्द की जयन्ती

 



(पावन भारत टाइम्स संवाद)


अयोध्या। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा  के तत्वाधान में स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती हर्षोंल्लास पूर्वक के. एम. मेमोरियल स्कूल के प्रागण में मनाई गई ၊ इस अवसर पर महासभा के जिलाध्यक्ष प्रतीक श्रीवास्तव उपाध्यक्ष जेपी श्रीवास्तव , अनूप श्रीवास्तव , सिद्धार्थ श्रीवास्तव , महामंत्री आशीष श्रीवास्तव , एवं अन्य कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ၊


कार्यक्रम में मुन्नालाल स्कूल के , प्रवीण बाल बालिका स्कूल के छात्र छात्राओ ने विवेकानन्द जी के चित्र बनाए , उन पर निबन्ध लिखे एवं अपने विचार भी व्यक्त किए ၊ कार्यक्रम में शुभम श्रीवास्तव एवं युवा मोर्चा अध्यक्ष भरत जी श्रीवास्तव ने भी सहभागिता की ၊ कार्यक्रम सम्पन्न कराने में भोलेनाथ श्रीवास्तव मंत्री एवं मीरापुर वार्ड प्रभारी आशीष श्रीवास्तव का विशेष योगदान रहा ၊ इस अवसर पर कराटे लिम्का बुक रिकार्डर अंकुर श्रीवास्तव , रमेश त्रिपाठी आदि भी उपस्थित रहे ၊ प्रतिभागियो को कार्यक्रम के पश्चात प्रमाणपत्र भी वितरित किए गये ।