काग्रेस कार्यशाला की तिथियों में परिवर्तन

(पावन भारत टाइम्स संवाद)


 


 


लखनऊ।उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की रायबरेली के भूएमऊ गेस्ट हाउस में आयोजित होने वाली कार्यशाला की तिथियों में परिवर्तन हो गया है। जिसके तहत अब संशोधित तिथि 20, 21, 22 एवं 23 जनवरी 2020 हो गयी है। दिनांक 20 एवं 21 जनवरी को पूर्वी उ0प्र0 के जिला एंव शहर अध्यक्षों की कार्यशाला तथा 22 एवं 23 जनवरी को पश्चिमी उ0प्र0 के जनपदों के जिला एवं शहर अध्यक्षों की कार्यशाला होगी।