जिलाधिकारी शम्भु ने किया जेल दिवस का शुभारम्भ

 


 


(पावन भारत टाइम्स संवाद)


बहराइच । बसन्त पंचमी के शुभ अवसर पर जिला कारागार बहराइच में आयोजित जेल दिवस का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह व जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी के साथ माॅ वीणापाणि के चित्र पर माल्र्यापण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा कारागार के सभी अहातों में निरूद्ध बन्दियों के सुख समृद्धि के निमित्त खुले आसमान में रंग-बिरंगे गुब्बारों छोड़े। इस अवसर पर जेल हेडवार्डर श्रीमती अमिता श्रीवास्तव व महिला बंदी संजू वर्मा ने सरस्वती वंदना ‘‘हे शारदे माँ-हे शारदे माँ’’ का गायन किया। जबकि सिद्धदोष बंदी मुज़फ्फर ने स्वागतगीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिवादन किया।
बीओ कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जेल दिवस के अवसर पर कारागार के अन्दर क्रिेकेट, रस्साकशी, बैडमिन्टन व वालीवाल जैसी खेल गतिविधियाॅ आयोजित करने के लिए जेल प्रशासन की सराहना की। श्री कुमार ने कहाकि खेलों के आयोजन से बंदियों में टीम भावना का विकास होगा। श्री कुमार ने बन्दियों का आहवान किया कि खेल गतिविधियों के माध्यम से राग-द्वेश से दूर रहने तथा संयमित आचरण की सीख प्राप्त करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि न्याय पालिका व सरकार की मंशा है कि जेल प्रताड़ना का केन्द्र न होकर एक सुधार गृह के रूप में जाना जाये। इस दिशा में जेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयास सराहनीय है। खेलों के आयोजन से जेल के वातावरण में अच्छा बदलाव दिखाई दे रहा है। मुझे विश्वास है कि जेल जाते समय सभी बन्दी अच्छी यादों के साथ रूखसत होंगे और वापस समाज में जाकर रचनात्मक कार्यो में भी अपना अमूल्य सहयोग प्रदान कर सकेंगे। खेल के दौरान लोगों के बीच एक ऐसा बाण्ड विकसित होता है जो अन्तिम समय तक कायम रहता है।
अपर पुलिस अधीक्षक रवीन्द्र सिंह ने बन्दियों का आहवान किया जेल को सुधार गृह के रूप में स्वीकार करते हुए अपने किये का पश्चाताप कर अपने व्यवहार व आचरण में सुधार लायें और जब वापस जाये ंतो समाज के लिए अच्छा कार्य कर अपना योगदान दें। जेल अधीक्षक ए.एन. त्रिपाठी ने बताया कि जेल दिवस के अवसर पर 30 जनवरी से 02 फरवरी के मध्य क्रिकेट, वालीबाल, रस्सा-कस्सी, बैडमिंटन, शतरंज, वाद-विवाद व निबन्ध, महिला बंदियों के लिये रस्सी कूद, रंगोली, नाटय प्रस्तुति आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। श्री त्रिपाठी ने ऐसे आयोजनों की निरन्तरता बनाये रखने का आश्वासन देते हुए सभी उपस्थित का आभार ज्ञापित किया।
जेल दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाली खेल-कूद प्रतियोगिताओं के अन्तर्गत पहला मैच गे्रट वारियर व शेष कारागार के मध्य खेला गया, जिसमें ग्रेट वारियर ने 05 रन से जीत हासिल की। जबकि वालीबाल में सरदार भगत सिंह टीम विजेता रही। कार्यक्रम का संचालन शरेन्दु कुमार त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर जेलर वी.के. शुक्ल, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार, चिकित्साधिकारी डाॅ. मृत्युंजय पाठक तथा कारागार के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।