जिलाधिकारी के नेतृत्व में मण्डलीय कारागार में आयोजित हुआ खिचड़ी भोज


- एस्सेल गुरूकुल विद्यापीठ धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के संरक्षक महंत गिरीश पति तिवारी के नेतृत्व में हुआ आयोजन


(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या। मंडल कारागार में मकर संक्राति के मौक़े पर  जिलाधिकारी अनुज झा ने खिचड़ी भोज आयोजन का  उद्घाटन किया ।



जिलाधिकारी  अनुज कुमार झा ने मंगलवार को मण्डलीय कारागार में एस्सेल गुरूकुल विद्यापीठ धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट की ओर आयोजित खिचड़ी भोज एवं बन्दियों में बर्तन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। 
महिला बंदियों के 10 बच्चों को गर्म कपड़े दिए गए और बंदियों में 800 हनुमान चालीसा बांटे गए ।
जिलाधिकारी झा ने बन्दियों को अपने समय का सदोपयोग करने तथा यहां से अच्छे संस्कार लेकर जाने हेतु प्रेरित किया गया।
 उन्होनें सभी बन्दियों को मंकर संक्रान्ति की बधाई देते हुए कहा कि त्यौहार एवं पर्वो से हमारे अन्दर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। जिसे हम साथ में आकर खुशी से मनाते हैं। उन्होनें कहा कि आप लोगो द्वारा खेती, बागवानी, उत्कृष्ठ एवं उच्चकोटि की की गयी है। सभी लोग समय से अच्छी चीजों के संहति में पड़े और अच्छा कार्य करें। यह कार्यक्रम बन्दियों के अन्दर सकारात्मक भाव उत्पन्न करने हेतु आयोजित किया गया, जिससे बन्दी यहां से निकलने के बाद समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके।
इस अवसर पर एस्सेल गुरूकुल विद्यापीठ धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा बन्दियों को 500 थाली व गिलास भी वितरित किये गये तथा कैदियों के द्वारा ही सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं गायन की प्रस्तुति की गयी।



 खिचड़ी भोज में अयोध्या तिवारी मंदिर के महंत गिरीशपति त्रिपाठी ,एसपी सिटी विजय पाल सिंह ,सीओ सिटी अरविंद चौरसिया व जेल अधीक्षक बृजेश कुमार  मौजूद रहे।