हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा राष्ट्रध्वज के सम्मान हेतु चला जागृति अभियान


(पावन भारत टाइम्स संवाद)


अयोध्या ।राष्ट्रध्वज राष्ट्रीय अस्मिता का प्रतीक है । राष्ट्रध्वज का होनेवाला अपमान रोकना, यह प्रत्येक नागरिक का राष्ट्रीय कर्तव्य है । इसी राष्ट्रीय कर्तव्य को ध्यान में रखते हुए हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा पूरे सप्ताह अयोध्या के 15 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को राष्ट्रध्वज का सम्मान कैसे करें, इसके विषय में ज्ञापन सौंपा गया । इसमें बजाजा स्थित सेंट एन्स स्कूल, निरालानगर के ओ. पी. एस. इंटरमीडिएट कॉलेज, नवज्योति शिशु निकेतन, खोजनीपुर स्थित प्राइमरी स्कूल, कौशलपुरी कॉलोनी के श्री बलदेव अकादमी तथा ग्रामर अकादमी, भगवतीनगर कॉलोनी स्थित वात्सल्य- द स्कूल ऑफ़ लर्निंग, एस.एस. वी. इंटर कॉलेज, अयोध्या अकादमी, पहाड़गंज स्थित बाल विद्या मंदिर, शिवनगर स्थित बी. एन. अकादमी, सरस्वती शिशु मंदिर उत्तर प्राथमिक विद्यालय, रामनगर स्थित लिटिल हार्ट्स स्कूल, आर्य कन्या इन्टर कॉलेज और एम. एल. एम. एल. इंटर कॉलेज सम्मिलित हैं । साथ ही कनौसा कान्वेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, कैंट में भी राष्ट्रध्वज का अपमान रोकने हेतु छात्राओं का प्रबोधन किया गया । सभी ने राष्ट्रध्वज संहिता में राष्ट्रध्वज के सम्मान हेतु दिए निर्देशों को पालन करने का संकल्प लिया ।  
    साथ ही हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से कश्मीरी हिन्दुओं के पुनर्वसन हेतु कश्मीर में "स्वतंत्र होमलैंड" की निर्मिति हेतु अयोध्या में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । इस मांग हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से हिन्दुत्वनिष्ठ श्री. अशोक कुमार त्रिपाठीजी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा । 
    हिन्दू जनजागृति समिति विगत १८ वर्षों से एक राष्ट्र कर्तव्य के रूप में राष्ट्रध्वज के अनादर के विरुद्ध उद्बोधन कर रही है । समिति की ओर से विद्यालय-महाविद्यालयों में व्याख्यानों का आयोजन करना, प्रश्‍नोत्तरी प्रतियोगिताएं लेना, हस्तपत्रकों का वितरण करना, भितीपत्रक-फ्लेक्स लगाना, स्थानीय केबल वाहिनियों पर ध्वनिचित्र चक्रिकाएं (सीडी)दिखाना, सडक पर गिरे हुए राष्ट्रध्वजों को एकत्र करना, सामाजिक संकेतस्थलों के माध्यम से अभियान चलाना आदि  उपक्रम चलाए जाते हैं ।