(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या।विकास खण्ड कार्यालय रूदौली में निदेशक पंचायती राज उत्तर प्रदेश लखनऊ,जिलाधिकारी अयोध्या व सीडीओ के निर्देशानुसार सुभाष चन्द्र अग्रवाल सभागार में क्षेत्रीय ग्राम विकास संस्थान अयोध्या द्दारा शनिवार को ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत प्रथम सत्र का आयोजन किया गया।जिसमें कुल 50 प्रतिभागियों के लक्ष्य के सापेक्ष 46 टास्क फोर्स सदस्य उपस्थित हुए जो ग्राम पंचायत रौज़ागांव,भेलसर,मटौली,कूढ़ासादात,गोगांवा,फिरोजपुर पवारान,खैरनपुर,जलालपुर,कोपकाप व जलीलपुर गांव के लोग मौजूद रहे।उक्त अवसर पर संस्थान के प्रशिक्षण प्रभारी एसके पांडेय,प्रसार प्रशिक्षण अधिकारी सत्र का संचालन किया और विकास खण्ड रूदौली के एडीओ पंचायत प्रदीप श्रीवास्तव ने 73 वें संविधान संशोधन की जानकारी दिया।जबकि मास्टर ट्रेनर बृजेन्द्र कुमार दुवे ने मास्टर ट्रेनर के रुप में निर्धारित विषयों पर प्रकाश डाला।