(पावन भारत टाइम्स्स संवाद)
अयोध्या। पाक्सो एक्ट से संम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत करने के लिए भेजा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के दिशा-निर्देशन में थाना गोसाईगंज के उ0नि0 वीरेन्द्र कुमार सरोज मय हमराह का0छोटू पासवान व का0देवेन्द्र श्रीवास्तव थाने से प्रस्थान कर गिरफ्तारी किया ।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि उन्हें कि उन्हें बताया गया है कि सूचना मिली कि मु0अ0सं0 412/19 धारा 363.366 भादवि व 16/17 पाक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त अरविन्द सिह उर्फ रावेन्द्र प्रताप पुत्र राकेश्वर कुमार सिंह निवासी ग्राम धोबहा थाना इटवा जनपद सिद्दार्थनगर हाल पता कन्धरपुर राजघाट गोडियाना थाना रामजन्म भूमि अयोध्या उम्र लगभग 28 वर्ष बन्दनपुर तिराहे पर खडा होकर सवारी का इन्तजार कर रहा है । मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर मय उ0नि0 मय हमराही कर्मचारीगण मय मुखबीर के साथ बन्दनपुर तिराहे पर ही मुखबिर इशारा कर के चला गया कि हम लोगो को देखकर उक्त व्यक्ति भागना चाहा कि दौडाकर उसे हिकमतअमली से पकड़ लिया गया ।जिसे न्यायालय रवाना किया जा रहा है।