एसएसपी ने दो चौकी इंचार्जों का चार्ज छिना
(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या।एसएसपी आशीष तिवारी ने 4 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल।दो चौकी इंचार्जों का चार्ज छिना। रवीश कुमार थाना कोतवाली नगर से प्रभारी चौकी नयागंज थाना रूदौली।राम खिलाड़ी प्रभारी चौकी नयागंज थाना रुदौली से कोतवाली नगर भेजे गए।अभिषेक कुमार सिंह थाना कुमारगंज से प्रभारी चौकी चिलबिली थाना कुमारगंज।राहुल कुमार वर्मा प्रभारी चौकी चिलबिली से थाना कुमारगंज भेजे गए।