(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या ।मकर संक्रांति के पावन अवसर पर सेवा विभाग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने एकल विद्यालय में खिचड़ी भोज कार्यक्रम संपन्न हुआ ।
हर वर्ष की भांति राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों के द्वारा यह कार्यक्रम विगत कई वर्षों से संचालित हो रहा है जिसमें सभी स्वयंसेवक और विद्यालय के छात्र खिचड़ी का चावल व अन्य सामग्रियां जुटाते हैं इकट्ठा करते हैं एक साथ जमीन पर बैठकर एक तरह के पत्तल में एक ही भोजन को समरसता भाव से ग्रहण करते हैं जिसको हम समरसता भोज कार्यक्रम भी कहते हैं।
संघ के जिला सेवा प्रमुख पुष्कर तिवारी जी ने मकर संक्रांत के इस कार्यक्रम को संघ के शब्दों में विस्तारित कर इसकी विशेषताओं का वर्णन किया ।
इस कार्यक्रम में रानी बाजार के संच प्रमुख रामजनम का वक्तव्य रहा विनोद यादव संच समिति सचिव द्वारा कार्यक्रम को संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर आचार्य बबिता , तारावती,शांति,विद्यावती,रोशनी,रजनी पांडेय आदि आचार्य एवं बच्चे उपस्थित रहे।