(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या। सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय नानकपुरा में जागरण मंच के तत्वाधान में शिक्षा और हमारा सामाजिक सरोकार विषय पर एक गोष्ठी का आयोजन हुआ ।जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश पांडेय ने किया ।मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता भारतीय पर्यावरण चेतना के अध्यक्ष समाज सेवी,पर्यावरण विद और वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ जी सी पाठक रहे ।
डॉक्टर जी सी पाठक ने अपने उद्बोधन में कहां कि देश के बंटवारे की पृष्ठ भूमि से सभी को परिचित करवाया और और कहा को जब हम देश के लिए बलिदान देने वाले शहीदों को अथवा देश की रक्षा के लिए अपना तन,मन ,धन और प्राण तक न्योछावर करने वाले महापुरुषों को याद करते हैं, तो वह अपनी मात्र भूमि के लिए अपने अगाध प्रेम का प्रदर्शन ही करते हैं ।उन्होंने कहा कि देश का बंटवारा मजहब के नाम पर हुआ और मजहब के नाम पर मानवता का रक्तपात किया गया। जो देश अथवा पूरे विश्व के हित में नहीं था ।आतंक फ़ैलाने वाले कट्टर पंथी देश की सीमाओं का अतिक्रमण करते हैं और घुसपैठ करते हैं जो सबके लिए बहुत चिंता का विषय है और जो पडोसी देश बंटवारे के बाद अल्प संख्यकों का धर्मांतरण करने के लिए अनेकों प्रकार से यातनाएं देते हैं वह किसी भी प्रकार से मानविक नहीं कहा जा सकता ।आज पाकिस्तान ,अफगानिस्तान और बांगला देश में अल्प संख्यकों के मानविक मूलभूत अधिकारों का खुलेआम हनन हो रहा है जो अंतर्राष्ट्रीय कानूनों का खुला उल्लंघन है और घोर निंदनीय भी है !यह सर्व विदित है की भारत की संस्कृति ने सदा ही सर्व धर्म का सम्मान करते हुए सबको प्रश्रय दिया और पोषण किया किन्तु उसे सदैव धोखा मिला और सनातन संस्कृति पर हमले हुए ,उसके प्रतीकों को तोडा गया और घोर यातनाएं दी गयीं . यह क्रम पडोसी मुस्लिम राष्ट्रों में आज भी निर्बाध रूप से चल रहा है. माँओं की कोख और सौभाग्यवती महिलाओं का सुहाग उजाड़ा जा रहा है!बहनों और पुत्रिओं की इज्जत तार तार हो रही है और पूरे विश्व में न कहीं मानवतावादी हैं और न कही मानवाधिकार संगठन !कोई कुछ नहीं बोलता .डॉ पाठक ने कहा क्योंकि प्रकृति किसी अपराधी को क्षमा नहीं करती इस लिए सबको इसकी सजा के लिए तैयार रहना चाहिए.डॉ पाठक ने अपनी पीड़ा को साझा करते हुए कहा की पडोसी देशों से जो अल्प संख्यक प्रताड़ित होकर भारत आये वो बेसहारा हैं .उनको नागरिकता देने के लिए एक क़ानून देश की संसद ने बनाया जिसे CAA कहते हैं .डॉ पाठक ने CAA के विषय में सबको विस्तार से बताते हुए संवैधानिक कानून और योजनाओं के प्रति जनमानस में जागरूकता पैदा करने पर बल दिया तथा अफवाहों से सावधान रहने की सलाह दिया ।उन्होंने स्वच्छता और पर्यावरण के क्षेत्र में उनके द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों के प्रति लोगों को अवगत कराया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश पांडेय ने सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापित किया और जागरूकता अभियानों को देश की प्रगति में महत्वपूर्ण बताया ।