पीके सिंह राजन
अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अयोध्या के द्वारा चलाए जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा निपुण अग्रवाल सहायक अधीक्षक पुलिस अधीक्षक सर्किल सदर की निकट पर्यवेक्षण में श्रीनिवास पांडे थानाध्यक्ष महाराजगंज अयोध्या के नेतृत्व में पुलिस टीम उपनिरीक्षक नंद हौसिला यादव, कमलेश कुमार शाहनी ,आरक्षी सूर्य प्रताप चतुर्वेदी, पंकज पिप्पल, जय हिंद सिंह ,रोहित कुमार ने मुखबिर की सूचना के आधार पर महाराजगंज थाना क्षेत्र से दस हज़ार रुपये का इनामिया अपराधी को देवगढ़ पुलिया के पास से किया गिरफ्तार। एक देसी तमंचा व तीन कारतूस बरामद। शातिर अपराधी शानू पुत्र लियाकत निवासी वजूपुर हडडी थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर जिसके विरुद्ध अयोध्या जनपद के कई थानों में अभियोग पंजीकृत गंगेस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त था काफी दिनों से फरार चल रहा था जिसे दिन में गिरफ्तार किया गया थाना महाराजगंज में मु0अ0स0 33 /2020 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।