(पावनभारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या। सड़क दुर्घटना में राम जन्म भूमि में डाक लेकर जा रहे पीएसी जवान की शनिवार को मौत हो गई । राहुल कुमार आर्या 34 बटालियन कंपनी में कार्यरत था । उसकी मौत अयोध्या कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर ट्रक के टक्कर मारने से हुई है।
पीएसी जवान बलिया का रहने वाला था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। अयोध्या क्षेत्राधिकारी अमर सिंह ने बताया कि आज प्रातः एक डाक रनर जवान (34वीं बटालियन) जो आरजेबी की तरफ जा रहा था, को एक अज्ञात ट्रक ने नेशनल हाईवे के पास टक्कर मार दिया जिसमें जवान की मृत्यु हो गई ।