(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अम्बेडकर नगर। उ.प्र.शासन एवं जिलाधिकारी अम्बेडकर नगर व राजवंश श्रीवास्तव अभिहित अधिकारी के निर्देश पर तथा के०के० उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अम्बेडकर नगर के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने नई सड़क शहजादपुर में आंचल डेयरी का निरीक्षण करते हुए पनीर का नमूना लिये पहितीपुर रोड पर न्यू जायसवाल स्वीट हाउस की दुकान का निरीक्षण करते हुए छेना मिठाई का नमूना लिये पूर्वी नाका शहजादपुर में उत्कर्ष जलपान गृह का निरीक्षण करते हुए बेसन लड्डू का नमूना लेकर जांच हेतु भेजे।कुल 3 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु भेजे गए।टीम में शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय,चित्रसेन तथा हंसराज प्रसाद खाद्य सुरक्षा,अधिकारी मौजूद रहे।