एस एन बागी
अयोध्या। यह चित्र मत्तगजेन्द्र चौराहे से महाराजा इंटर कॉलेज की ओर जाने वाले मार्ग का है। महाराजा इंटर कॉलेज में कनिष्ठ सहायक परीक्षा चल रही है पेपर छूटने वाला है ।चौराहे पर खड़ी मोटरसाइकिलें और गाड़ियां मार्ग अवरुद्ध किए हुए हैं। पुलिसकर्मी चौराहे पर कनकभवन जाने वाले मार्ग पर आराम से बैठे हैं। चौराहा जाम होने से लोगों को आने-जाने में दिक्कतें हो रही हैं । कई बार इस चौराहे के बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर, अयोध्या कोतवाल कोतवाली अयोध्या से अनुरोध किया गया लेकिन रोजाना की भांति आज भी यह चौराहे पर वाहन खड़े हैं। अभी द्वितीय पाली की परीक्षा होगी परिक्षार्थियों का चौराहे आना जारी है। ज्यादा अच्छा होगा यदि चौराहे को अतिक्रमण मुक्त रखा जाए।