(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या।भारत की प्रथम महिला अध्यापिका, समाज सुधारक,दलितों पिछड़ो एवं महिला शशक्तिकरण की अग्रदूत राष्ट्र माता "सावित्री बाई फुले" जयंती समारोह पार्वती लान फैज़ाबाद अयोध्या में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में निबन्ध व चित्रकला प्रतियोगिता में मेधावी छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र आदि देकर सम्मानित किया गया। समारोह में "हिन्दी प्रचार प्रसार सेवा संस्थान" के राष्ट्रीय महामंत्री "डॉ0 सम्राट अशोक मौर्य",प्रदेश अध्यक्ष "दिनेश कुमार सिंह "वत्स","साहित्य सम्राट" पत्रिका के सह सम्पादक "अनिरुद्ध प्रसाद शुक्ल" व अन्य बुद्धिजीवी जन एव मुख्य अतिथि अम्बेडकरनगर के वरिष्ठ समाज सेवी "श्रीराम मौर्य" रहे।समारोह का संचालन "डॉ0 बाबूराम मौर्य" व "मंजेश मौर्य" ने किया।
उक्त अवसर पर समाज सेवी "शिवाजी कुशवाहा", "आर ए मौर्य","चंद्रभान मौर्य", "वृजेश मौर्य", "विकांशु मौर्य","तिलक राम मौर्य", "छठी राम मौर्य",सहित तमाम बुद्विजीवियों का जमावड़ा बना रहा।