(दिनेश तिवारी)
बीकापुर- अयोध्या।तहसील क्षेत्र के विद्यालयों एवं प्रतिष्ठानों पर धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाया गया प्राथमिक विद्यालय महावा दुबारा के प्रधान अध्यापिका श्रीमती फूलमती देवी सहायक अध्यापक कामेश्वर प्रसाद दूबे शिक्षामित्र उमा तिवारी , वंदना सिंह एवं सफाई कर्मी राजेंद्र प्रसाद समाजसेवी सुशील पांडे , पंडित बिंदेश्वरी तिवारी आदि लोगों की उपस्थिति में बच्चों द्वारा तरह-तरह के लोकगीत प्रस्तुत करने पर कापी और पेसिल भेंट किया गया।
गणतंत्र दिवस पर अमर ज्योति विद्यालय खजुराहट में बच्चों द्वारा तरह-तरह की देशभक्ति एवं नाटक प्रस्तुत किए गए तथा शिवम कॉन्वेंट विद्यालय हृदयीपुर में संजय पाठक, धनंजय पाठक, मृत्युंजय पाठक, बलराम यादव प्रधान, उमाशंकर यादव की उपस्थिति में अपनी गीत एवं नाटक से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिए।
उक्त क्षेत्र में इंग्लिश मीडियम से चलाए जा रहे विद्यालय पी आर एल पब्लिक स्कूल असरेवा में विद्यालय की प्रबंधक रीता तिवारी की देखरेख में विद्यालय के प्रमुख अध्यापिका मिसेज संतोष दुबे, सारिका मिश्रा, नंदिनी, मोनिका, सुधा, रोली तिवारी, मीरा देवी आदि लोगों की कड़ी मेहनत के चलते बच्चों द्वारा लोकगीत एवं नाटक प्रस्तुति पर उपस्थित अभिभावकों एवं ग्रामीण मंत्रमुग्ध होकर विद्यालय की सराहना में कोई कसर नहीं लगा रहे थे विद्यालय के सभी अभिभावकों को बच्चों की देखरेख के लिए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष डॉ दिनेश तिवारी द्वारा डायरी भेंट की गई है तथा विद्यालय में अपने विचार व्यक्त करते हुए डॉ श्री तिवारी ने बच्चों की अच्छी शिक्षा ग्रामीण क्षेत्र में होने की भूरी भूरी प्रशंसा की है।