अयोध्या पुलिस परामर्श केन्द्र के प्रयास से 42 जोड़ों में हुआ समझौता

 

(पावन भारत टाइम्स संवाद)

अयोध्या। पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र के सदस्यो के  प्रयास से 42 पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलाया और हंसी खुशी विदा किया गया। एसएसपी के निर्देशन में संचालित पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र द्वारा साल 2019 में 58 मामलों पर विचार विमर्श किया गया। जिसमें से 32 जोड़ों को समझौता कर मेल- मिलाप करवा दिया। अधिकांश मामले दहेज प्रड़ताना, घरेलु हिंसा, शराब के कारण घर में अशांति, पति- पत्नी के जीवन में अभिभावक अनावश्यक हस्तक्षेप के कारण हुआ। बता दें कि यह सभी वे मामले हैं जो पति-पत्नी की मामूली तकरार से शुरू होकर परिवार के विघटन तक पहुंच जाते हैं। परिवार परामर्श केन्द्र की पहल से किसी महिला को उसके पति का प्यार मिला और वह सम्मान के साथ अपने पति के घर के लिये रवाना हुई तो कई महिलाओं को आपसी सहमति के आधार पर ससुराल जाने का मौका मिला। 

 ज्ञातव्य है कि तेजी से बदलते इस युग में खून के रिश्तो में भी तेजी से बदलाव आ रहा है। पारिवारिक तनाव को सुलह समझाईश से बांधने का कार्य रिजर्व पुलिस लाइन,अयोध्या स्थित परिवार परामर्श केंद्र बखूबी कर रहा है। इसके चलते यहां दंपती व पारिवारिक सुलह के लिए पूरी टीम मदद करने के लिए तत्पर रहती है। रिश्तो में दरार पड़ने के मामलों में पीड़ित पक्षो की सतत काउंसलिंग के माध्यम से उन्हें तनाव मुक्त कर सुलह कराया जाता है। जिसके कारण केन्द्र को उक्त उपलब्धि प्राप्त हुई है।

परिवार परामर्श केंद्र प्रभारी एसआई सविता यादव ने बताया कि नोडल अधिकारी रूचि गुप्ता के निर्देशन में हमारे पूरी टीम महिला आरक्षी किरन यादव, महिला आरक्षी बीना पाण्डेय, महिला आरक्षी रूपा पाण्डेय,महिला आरक्षी पारूल पाण्डेय व श्री ओम प्रकाश नाहर काउन्सलर के अथक प्रयास से वर्ष 2019 में इस केन्द्र पर 58 प्रकरण आये थे जिनमें  32 जोड़ों को व 2020 में अभी तक 32 प्रकरण में 10 जोड़े जिसमें रविवार को तीन जोड़े शबनम बानो पत्नी मोहम्मद नसीम निवासी. मोहल्ला टकसाल थाना. कोतवाली नगर जनपद. अयोध्या, तंजीम बानो पत्नी मोहिद्दीन उर्फ लालू निवासी.मोहल्ला खैरात खाना बेगमगंज थाना. कोतवाली नगर जनपद.बाराबंकी,शहाना पत्नी महबूब निवासी. ग्राम. तरौली थाना.इनायतनगर जनपद. अयोध्या का आपस में समझौता कर मेल- मिलाप करवाकर हंसी खुशी परिवार के साथ रहने के लिये परिवार परामर्श द्वारा शुभकामनाओं सहित विदा किया गया।