(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या, 08 जनवरी (हि.स.)। बुधवार को शिक्षक पात्रता परीक्षा जनपद के 44 केन्द्रों पर आयोजित हुई, जिसमें लगभग 34 हजार अथ्यर्थियों ने भाग लिया। यह परीक्षा पूर्वान्ह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक एवं अपरान्ह 3.00 बजे से 5.30 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर हुई। इस परीक्षा केन्द्र को शांति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए 14 सेक्टर एवं 44 स्टेटिक मजिस्ट्रेट तैनात किये गये।
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया जिसमें प्रमुख रूप से राजकीय गर्ल्स इण्टर कालेज, ग्रामर स्कूल लालबाग आदि प्रमुख केन्द्र रहे। परीक्षा के दौरान जनपद के अपर जिलाधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी एवं पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बराबर भ्रमण करते रहे।