हैकथान स्मार्ट पुलिसिंग,स्मार्ट सिटिजन
(पावन भारत टाइम्स संवाद)
अयोध्या। स्मार्ट पुलिससिंग,स्मार्ट सिटिजन की दिशा में अवध विश्वविद्यालय एवं अयोध्या पुलिस की संयुक्त पहल पर डा0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान में 3 दिवसीय हैकथान पहल शुरू हुआ।
डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्व विद्यालय एवम अयोध्या पुलिस के मध्य साझा अनुबंध हुआ।विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य मनोज दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, अयोध्या आशीष तिवारी के द्वारा अनुबंध पत्र पर हस्ताक्षर किया गया।
विश्व विद्यालय तथा अयोध्या पुलिस ने शिक्षा एवम शोध के क्षेत्र में मिल कर काम करने के लिए प्रतिबधता जतायी,कुल प्रमुख 10 बिंदुओं पर साथ साथ सहयोग की प्रमुखता है इस एम ओ यू में रखा गया है।
प्रथम पहलू में विश्व विद्यालय को शोध हेतु पुलिस सम्बंधित समस्त सुचना छात्र/छात्राओं तथा शोधार्थी हेतु उपलब्ध कराया जायेगा। *दूसरे पहलू* मे पुलिस अधिकारियों द्वारा समय समय पर विश्वविद्यालय परिसर में मोटिवेशनल व्यख्यान दिया जायेगा जिससे छात्र/छात्राओं को यूपीएससी/पीएससी जैसे प्रतिष्टित संस्थानों द्वारा आयोजित परीक्षा की तैयारी एवम इंटरव्यू में मदद मिलेगा और परीक्षा में सफलता मिलने में मदद मिलेगी। *तीसरे पहलु* में पुलिस विभाग द्वारा सेल्फ डिफेन्स के कई सेशन विश्व विद्यालय के छात्र/छात्राओं के लिया चलाया जायेगा। *चतुर्थ पहलु* में संवैधानिक जागरूकता अभियान पुलिस विभाग द्वारा अगले पांच सालों तक चलाया जायेगा। *पांचवे पहलु* में साइबर तकनीकी की मदद से आतंकवादी फंडिंग पे सतर्कता पूर्वक मिल कर काम करेंगे। *छठे पहलू* में विश्वविद्यालय में संस्थागत एक मैकेनिज्म तैयार किया जायेगा जिसमे पुलिस अफसर द्वारा छात्र/छात्राओं के साथ अलग अलग सत्र में लीगल मैटर,कानूनी प्रक्रिया,साइबर सिक्योरिटी,फेक आ0इ0डी0 पहचानना एवम इसका डाटाबेस तैयार करना इत्यादि पर चर्चा करना । *सातवें पहलु* में विश्व विद्यालय के छात्र/छात्राओं एवम टीचर्स द्वारा इंवेस्टिंग ऑफिसर्स एवम पुलिस को इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी सेक्टर में अपडेट नॉलेज दिया जायेगा अलग अलग सत्र द्वारा किया जायेगा अगले पांच वर्ष में। *आठवें पहलु* में में शोध तथा ट्रेनिग छात्र पुलिस अफसर एवम विश्व विद्यालय के शिक्षक के संयुक्त सत्र में होगा। *नवे पहलु* में अयोध्या पुलिस द्वारा विश्व विद्यालय के लाइब्रेरी का प्रयोग और छात्र/छात्राओं द्वारा एसएसपी ऑफिस में स्थित होने वाले कार्य एवम लाइब्रेरी एवम पुलिस के फोरेंसिक लैब का प्रयोग किया जा सकता है।उपरोक्त के अलावा सामजिक एवम वैश्विक समस्याओं पर मिल कर काम किये जाने की योजना है।
हैकथान तकनीक विद्यार्थियों के लिए एक अच्छा अवसर है, छात्रों को पुलिस विभाग की ईकाईयों में इंटर्नशिप दी जायेगी,इसके जरिये विद्यार्थियों को अपने कौशल को दिखाने का एक प्लेटफार्म मिलेगा,पुलिसकर्मी नवीनतम और विशाल तकनीकी चीजों के बारे में अपने ज्ञान को अपडेट करेगें।