अनियंत्रित बोलेरो पलटी डॉक्टर दम्पति घायल

(पावन भारत टाइम्स संवाद)


 बस्ती।  छावनी थाना अंतर्गत बबुरहवा ओवर ब्रिज के पास रात  में UP42AC 4917 नंबर की बोलेरो अनियंत्रित होकर पलट गई । बोलेरो मे सवार डॉo हरिओम व डॉo सीमा, विशाल नर्सिंग होम हरैया से मरीज देखकर वापस अयोध्या जा रहें थें । गाड़ी विशाल नर्सिंग होम तुलसी नगर की बताई जा रही है। जिनका हैरेया में भी अस्पताल हैं।


डाॅ o दम्पति को हल्की फुल्की चोटें भी आई हैं। घटना के बाद बोलेरो को एनएचआई की मदद से सीधा कराया गया । इस दौरान एनएचआई के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे जिससे यातायात संबंधी कोई समस्या नहीं हुई। घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है, केवल हल्की-फुल्की चोटें आई हैं।