अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा आयोजित सुरक्षा कार्यक्रम


 (पावन भारत टाइम्स संवाद)
अम्बेडकर नगर।सड़क सुरक्षा सप्ताह दिवस पर यातायात नियमों को पालन करने के लिए जन जागरूकता का कार्यक्रम 
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड द्वारा आयोजित किया गया ।सुरक्षा कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी टांडा अमर बहादुर,प्रभारी निरीक्षक अलीगंज रामचंद्र सरोज एवं अल्ट्राटेक के पदाधिकारियों की उपस्थिति में ट्रक चालकों व वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के बारे में नुक्कड नाटक के माध्यम से समझाते हुए लोगों को जागरूक किये। इस दौरान क्षेत्राधिकारी टाण्डा अमर बहादुर ने लोगों को यातायात नियमों के बारे में बताते हुए कहे सुरक्षित चलें, सुरक्षित रहें'। इसमें ट्रक चालको को यातायात के नियमों से अवगत कराये तथा इससे संबंधित वाहन चालकों को सबसे पहले ट्रैफिक चिन्हों के बारे में बताये ।उन्होंने गोल घेरे में बने आदेशात्मक, त्रिभुजाकार आकृति में बने चेतावनी व आयताकार आकृति में बने संकेत चिन्हों के विषय में एक-एक करके जानकारियां दी।संकेतों के बारे में जानकर वाहन चालको ने महसूस किया कि अगर यातायात नियमों की जानकारी हो तो सफर को और सुरक्षित बनाया जा सकता है।प्रभारी निरीक्षक रामचंद्र सरोज ने यातायात सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान वाहन चालको को दुर्घटना के तीन बड़े कारणों लापरवाही, नशा और नींद से अवगत कराया।और उपस्थित अभिभावकों से कहे अपने नाबालिग बच्चों को बाइक या स्कूटी न चलाने दे।सड़क पर चलते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करें और बिना संकेत मिले सड़क पार न करें।इस कार्यक्रम में वाहन चालको ने भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।इस कार्यक्रम में ट्रैफिक नियमों के संबंधित सवालों का जवाब देने वाले लोगों को क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर व प्रभारी निरीक्षक अलीगंज रामचंद्र सरोज ने पुरस्कृत किया और सभी को यातायात नियमों का पालन करने के लिये सपथ भी दिलाये।इस दौरान
अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के अधिकारी/ कर्मचारी एवं ट्रक चालक व अन्य लोग उपस्थिति रहे।