अखिलेश मिश्रा आईजी तो रईस जाफ़री बने डीआईजी


फ़िल्म आश्रम में सोहावल के एक दर्जन युवकों को मिला अच्छा रोल


 


(पावन भारत टाइम्स संवाद)
सोहावल - अयोध्या। डायरेक्टर प्रकाश झा द्वारा निर्देशित व अभिनेता बॉबी देओल के लीड रोल में बनने वाली फ़िल्म आश्रम की फैज़ाबाद अयोध्या में हो रही शूटिंग में फ़िल्म के विभिन्न रोल के लिये सोहावल क्षेत्र के एक दर्जन लोगों का चयन किया गया है। आज फ़िल्म में शूटिंग करके लौटे कप्तान तिवारी ने बताया कि डॉ दिनेशकांत पांडेय उप-मुख्य्मंत्री, दुर्गेश मिश्रा व कप्तान तिवारी मंत्री तथा राजेश तिवारी, मालेंद्र तिवारी, सच्चिदानंद तिवारी, अनिल सिंह, गौतम पांडेय, अनूप पांडेय 'नकुल', करुणापति मिश्रा, अनुपम मिश्रा, राजकुमार त्यागी, आदि को विधायक का रोल मिला है तथा अखिलेश मिश्रा को आईजी पुलिस तथा बड़ागाँव के प्रधान प्रतिनिधि रईस जाफ़री को  डीआईजी पुलिस का रोल दिया गया है। फ़िल्म में अच्छे रोल मिलने से उत्साहित युवकों ने डायरेक्टर प्रकाश झा तथा अभिनेता बॉबी देओल के अच्छे व्यवहार की प्रशंसा की है।