(पावनभारत टाइम्स संवाद)
सुल्तानपुर। कुशभवनपुर की पावन धरा के गुप्तारगंज बाजार में अखिल भारतीय युवा एकता संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन संपन्न हुआ। जिसमे देश के कोने कोने से कवियों ने वो समा बाँधा जो कि शब्दों से बयाँ नही किया जा सकता। जहाँ पर कवियों मे विख्यात अंशु कवि अशोक टाटम्बरी , मथुरा प्रसाद जटायु , इन्दु सुलतानपुरी , अन्जनी अमोघ , प्रेम गोडवे , अंकित चक्रवर्ती, आकाश उमंग शिवम हथगामी ,अनूप प्रतापगढी ,आशुतोष आँसु ,नवल जयदीप, ध्रुव उपाध्याय ,आनन्द शक्ति पाठक ,अभिमन्यु शुक्ल तरंग आदि प्रमुख कवियों ने समाज के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को अपने शब्दों व भावों के माध्यम से अपनी बात जन जन तक पहुँचायें ।
वही पर इन्तजार की घङियाँ व ABYES के अध्यक्ष वेदप्रकाश द्विवेदी के निवेदन पर अयोध्या से चलकर दशरथ गद्दी महंत बृजमोहनदास व हनुमान गढी के महंत व युवाओं के प्रेरणा स्रोत संत राजूदास , अवधरत्न सम्मानित मोहन शास्त्री , बृजेश तिवारी , विपिन तिवारी , प्रदीप पाण्डेय , देवेन्द्र पाठक आदि के आगमन से पूरा माहौल भगवामय हो गया । पूज्यनीय महराज जी ने वेदप्रकाश द्विवेदी को छोटी सी उम्र मे बङी कामयाबी के लिए साधूवाद व अपना आशीर्वाद प्रदान किये। वहीं पर जौनपुर की धरती से चलकर लोकगीत गायक राजेश तिवारी रत्न , अभिषेक वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मानवाधिकार , अमित मिश्रा गुडलक का विशेष सम्मान किया गया ।कुलदीप सिंह , उदय शुक्ला , अखिलेश सिंह पर्बत व नेवी के चीफ ऑफिसर संगठन के संरक्षक रितेश पाण्डेय , उपेन्द्र मिश्रा , सौरभ मिश्रा , सुनील श्रीवास्तव , आलोक पाण्डेय , विभाष , सुधाकर , जितेन्द्र तिवारी , विकास व कार्यक्रम के निवेदक लाल विहारी पाण्डेय व संयोजक अमिताचार्य व विशेष रूप से संचालक ओज कवि अभिमन्यु , कमलनयन तिवारी , संदीप तिवारी , रिशू तिवारी प्रियाँशु दुवे , सुशील मिश्रा , मोनू तिवारी , विनायक आदि सभी संगठन से व वेदप्रकाश द्विवेदी से ब्यक्तिगत जुङे करीब 200 सू ज्यादा युवा भाईयों ने कार्यक्रम मे चार चाँद लगा दिया ।जहाँ विशेष रूप से अध्यक्ष वेदप्रकाश द्विवेदी ने विशेष रूप से आभार ब्यक्त किया है ।राजेश तिवारी का रितेश पाण्डेय का अमित मिश्रा गुडलक , मोहन शास्त्री का व सुलतानपुर cms VB सिंह जी का जिन्होने अपना बहुमूल्य समय निकालकर अयोध्या से आये पूज्यनीय महराज जी के श्री चरणों मे अर्पित किये । कुलदीप सिंह का अभिषेक वर्मा का विपिन तिवारी , बृजेश तिवारी का व सहृदय साधुवाद सभी मीडिया बन्धुवों का युवाओं का व क्षेत्रीय लोंगो का और विशेष आशीर्वाद जो संगठन को बृजमोहनदास जी महराज व पूज्यनीय राजूदास जी महराज जी ने दिया। वह संगठन के लिए विशेष गौरव और सम्मान का विषय रहा ।जहाँ पर विशेष प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र देकर संगठन ABYES के माध्यम से सम्मानित भी किया गया और अन्त मे अध्यक्ष वेदप्रकाश द्विवेदी जी के कार्यक्रम को समपन्न व सफल बनाने मे अहम योगदान निभाने वाले अभिमन्यु शुक्ल तरंग , लाल बिहारी पाण्डेय व अमिताचार्य जी को सहृदय आभार ब्यक्त कर ऐतिहासिक कवि सम्मेलन बनाने के लिए सभी का हृदय से आभार प्रकट किये और उन्होने यह भी कहा समाज के युवा एक अच्छी राह की तरफ अग्रसर हैं जो वास्तव मे नये भारत के निर्माण का आगाज है।