आत्महत्या करने के उद्देश्य से छुपी हुई महिला को सास को किया सुपुर्द


पीके सिंह राजन


मया बाजार - अयोध्या ।  गन्ने के खेत में आत्महत्या करने के उद्देश्य से छुपी हुई थी कि रात में कहीं जाकर कुछ कर लेंगे उसको सुरक्षित गन्ने के खेत से बाहर निकाला गया ।सुरक्षा का एहसास कराया गया। महिला पुलिस ने काफी समझाया बुझाया उसको सुरक्षित उसके घर उसकी सास शैल कुमारी को सुपुर्द किया गया। 


           आपको बताते चलें कि लक्ष्मी नारायण पांडे गांव कृष्णापुर (खानपुर) ने यूपी 112 पर कॉल कर सूचना दिया कि एक महिला  मेरे घर आई थी बाद में उसको वापस घर भेज दिया गया लेकिन वह घर नहीं पहुंची उसके घर वाले आकर झगड़ा कर रहे हैं । सूचना मिलते ही पीआरबी 915 थाना महाराजगंज मया अयोध्या हरकत में आई मौके पर पहुंचा  कर छानबीन की तो पता चला कि गांव का ही शैलेंद्र मिश्रा पुत्र रामराज मिश्रा कुछ वर्ष पूर्व सुजाता से प्रेम विवाह किया था। लेकिन अब वह आए दिन उसको मारता पीटता रहता है। बीआरबी टीम प्रभारी शैलेश कुमार यादव  महिला कांस्टेबल संचन बंदना कुमारी, पुष्प लता, चालक अनिरुद्ध यादव व गांव वालों के सहयोग से उस महिला को आसपास खोजा गया तो महिला गन्ने के खेत में छुप कर बैठी थी । सास को हिदायत दि गई की आप लोग झगड़ा ना करें मिलजुल कर रहे हैं। उसकी सास मान गई हैं। उसका पति मौके पर नहीं मिला लोगों ने बताया कि वह फैजाबाद चला गया है इस कार्य से गांव की जनता ने पुलिस पर विश्वास व आभार जताया गांव वालों ने यूपी 112 की सराहना और प्रशंसा  हुई।