13 जनवरी से प्रदेश में होगी बरसात मौसम लेगा करवट


(पावन भारत टाइम्स संवाद)


लखनऊ। ठंड के साथ बरसात होने की सूचना अा रहीं हैं। बारिश का सिलसिला एक बार फिर से पूरे यूपी में शुरू होने की आशंका  है। 13 जनवरी से प्रदेश में मौसम करवट लेगा। इसकी शुरुआत पश्चमी यूपी से होगी।पश्चिमी विक्षोभ के फिर से सक्रिय होने के कारण बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। खास बात ये है कि बारिश का इस बार का दौर पहले के मुकाबले ज्यादा लम्बा होगा। 13 जनवरी से बिगड़ने वाले मौसम में 17 जनवरी के बाद सुधार की गुंजाइश मौसम विभाग ने बतायी जा रही है।